Menu

Wednesday, August 15, 2018

स्वतंत्रता दिवस शायरी 2018, independence day shayari in hindi 2018

🇪🇺 🇮🇳 🇪🇺 🇮🇳 🇪🇺 🇮🇳
आप सभी भारतवासियो को 72वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2018) की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय भीम  नमो बुद्धाय, भारतीय संविधान जिन्दाबाद, 🇮🇳जय मूलनिवासी 🇪🇺
   
          ◆◆◇◇◆◆

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ  नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिन्दुस्तान का है।।


चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।


कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर जा के देख लेना।


काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।


आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।



दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान।
हिन्दुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान।
जान लुटा देगे वतन पे हम, हो जाएंगे कुर्बान।
इसीलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।।



न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही

No comments:

Post a Comment