महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन
विद्या बिना मति गयी, मति बिना नीति गयी |
नीति बिना गति गयी, गति बिना वित्त गया |
वित्त बिना शूद गये, इतने अनर्थ, एक अविद्या ने किये ||
– ज्योतिबा फुले
पूरे जीवन भर गरीबों, दलितों और महिलाओ के लिए संघर्ष करने वाले इस सच्चे नेता को जनता ने आदर से ‘महात्मा’ की पदवी से विभूषित किया।ज्योतिराव गोविंदराव फुले की आज पुण्यतिथि है और 28 नवंबर 1890 को उनका देहांत हुआ था. 19वीं सदी के एक महान भारतीय विचारक, समाज सेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे. उनको महात्मा फुले एवं ज्योतिबा फुले के नाम से जाना जाता है. जाने-माने सुधारक और दलित एवं महिला उत्थान के लिए जीवन न्योछावर करने वाले ज्योतिबा फुले को शत् शत् नमन- जय भीम नमो बुद्धाय
खूपच छान माहिती thank you for sharing हे पण वाचा > महात्मा ज्योतिबा फुले पुण्यतिथी निमित्त निबंध भाषण मराठी मध्ये माहिती !
ReplyDelete